कोरोना टीके का बूस्टर डोज लेने के लिए नहीं देना होगा कोई प्रमाण पत्र, जानिए लेने की प्रक्रिया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अब लोगों को बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. बिहार में कोरोना टीका के बूस्टर डोज के लिए लाभार्थी को कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं होगी। राज्य में 10 जनवरी से कोरोना टीका का बूस्टर डोज दिए जाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इसके लिए 24 लाख कोरोना टीका की खुराकें बिहार को प्राप्त हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में किसी भी टीकाकरण केंद्र पर स्वयं जाकर लाभार्थी बूस्टर डोज ले सकेंगे।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि कोरोना टीका का बूस्टर डोज लेने के लिए किसी भी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी। बूस्टर डोज के लिए योग्य व्यक्ति अपने निजी चिकित्सक की राय लेकर टीका प्राप्त कर सकेंगे। सूत्रों के अनुसार 8 जनवरी से ऑनलाइन एप्वायटमेंट टीका के बूस्टर डोज के लिए लिया जा सकेगा। इसके लिए पोर्टल को देर रात खोला जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के वैसे व्यक्ति जिन्हे कोरोना टीके की दोनों डोज लिए हुए नौ माह या 39 सप्ताह से अधिक समय हो चुका है, वे बूस्टर डोज ले सकेंगे। राज्य में दस लाख से अधिक हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्करों को बूस्टर डोज दिया जाएगा। इनमें 5.24 लाख हेल्थ वर्कर एवं 5.06 लाख फ्रंटलाइन वर्कर शामिल है। इनके अतिरिक्त 60 साल से अधिक उम्र के लगभग 19 लाख व्यक्तियों को कोरोना टीका का बूस्टर डोज दिया जाएगा।

Share This Article