सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पटना एयरपोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद एयरपोर्ट पर हडकंप मच गया. जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तमाम कर्मचारियों को तत्काल कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया. यही नहीं रविवार को दोपहर तक पटना एयरपोर्ट पर चार मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से दिल्ली और मुंबई से दो-दो यात्री यहां आए हैं.
बता दें पटना एयरपोर्ट पर अथॉरिटी के द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है. लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार अपील की जा रही है. इसके अलावा भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट ऑथिरिटी ने ट्रैफिक में भी बदलाव किया है, ऑटो को एयरपोर्ट आने को प्रतिबंधित किया गया है. साथ ही पिक एंड ड्रॉप को सख्ती से लागू किया जा रहा है.
बता दें कोरोना का संक्रमण बिहार में बहुत तेजी से बढ़ रहा है. वहीं पटना एयरपोर्ट पर भी कोरोना के मरीज लगातार मिल ही रहे हैं. मुंबई और दिल्ली से आने वाले यात्री ज्यादातर कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के अठारह मरीज पाए गए थे. जबकि शनिवार को दस से ज्यादा यात्री पॉजिटिव निकले थे. जाहिर है बिहार में कोरोना की रफ़्तार को रोकने के लिए अबतक नाईट कर्फ्यू और कुछ प्रतिबंध लगाये गए हैं. इसके बावजूद आंकड़ा अबतक 12 हजार के पार पहुंच गई है.