सुपौल : अज्ञात चोरों ने एक साथ एक ही पंचायत में 5 घरों में की चोरी, लोगों में दहशत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 एवं 9 में चोरों ने 5 घरों में हाथ साफ़ किया. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने 5 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें 5 वार्ड में दो घर एवं 9 वार्ड में तीन घर शामिल है। चोरी की घटना इतनी सफाई से की गई कि किसी को कानों-कान खबर भी नहीं हुई. देर रात हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.

जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 5 में कौशल्या देवी एवं श्याम सुंदर शर्मा के घर में चोरी हुई तो वार्ड नंबर 9 में राजकुमार सिंह एवं शिवनंदन सिंह तथा रविंद्र सिंह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वही घटना के बाद सुबह में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि योगानंद यादव ने पीड़ित से मिलकर घटना की जानकारी भीमपुर थाना पुलिस को दिया. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है.

सुपौल से रियाज खान की रिपोर्ट

Share This Article