सिटी पोस्ट लाइव : कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए और सरकार के गाईडलाईन्स का पूरी तरह से पालन करते हुए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह के पुत्र विधायक चेतन आनंद का बोकारो परिसदन में भव्य स्वागत किया । परिसदन में ही एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए, सबसे पहले चेतन आनंद ने यह जानकारी दी कि झारखण्ड में लगातार सभाओं में शामिल होकर, सभा को सम्बोधित करते रहने की वजह से उनकी माँ पूर्व सांसद लवली आनंद जी की तबियत खराब हो गयी है।
खराब तबियत की वजह से माँ को छोड़ कर, अकेले उन्हें यहाँ आना पड़ा है। यहाँ के लोगों की भावना और सम्मान देख कर वे धन्य हो गए हैं। चेतन आनंद ने कहा कि उनके पिता आनंद मोहन जी हमेशा राजपूतों के साथ-साथ, सभी जाति, वर्ग, पंथ, धर्म और समोरदाय के हमेशा ना केवल खड़े रहे बल्कि उनके हक के लिए लड़ते भी रहे है। उन्होंने समाज के लिए ढ़ेर सारी कुर्बानियाँ दी हैं। अब सभी समाज को चाहिए कि उनको इस मुसीबत में एकजुट होकर साथ दें और उनकी रिहाई के गवाह बनें।
वे इसी आशा और विश्वास के साथ झारखण्ड आये हैं और विभिन्न जिलों का दौरा अपनी माँ पूर्व सांसद लवली आंनद जी के साथ कर रहे हैं। उनके पिता बेकसूर रहते हुए, गन्दी और साजिश वाली राजनीति का निवाला बन गए। साढ़े चौदह साल से वे जेल में बंद हैं लेकिन बिहार सरकार उन्हें जेल से रिहा करना नहीं चाह रही है। नीतीश कुमार और अन्य घाघ नेताओं को इस बात का डर है कि जैसे बी आनंद मोहन जी जेल से बाहर आएंगे, बहुतों नेताओं की दुकानदारी बन्द हो जाएगी। आगामी 29 जनवरी को “सिंह गर्जना रैली” के जरिये जनता की अदालत लगेगी। हम देश के विभिन्न जगहों से आने वाले लीगों को, अपनी पीड़ा सुनाएंगे।
हम लोगों को बताएंगे कि आनंद मिहन जी को आजीवन कारावास की सजा करा के, हमारे पूरे परिवार को कैसे बर्बाद करने की कोशिश की गई है। इस बार करो और मरो के साथ-साथ आर और पर की जंग है। झारखण्ड आकर, उन्हें यह अहसास हुआ है कि पापा के चाहने वाले ना केवल देश भर में हैं बल्कि विदेशों में भी उनके चाहने वाले हजारों और लाखों में हैं। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल कुमार सिंह ने कहा कि आदरणीय आनंद मोहन सिंह जी को बिहार सरकार जल्द से जल्द रिहा करे। हम लोग बिहार सरकार के उदासीन रवैया से आहत हैं और बिहार सरकार में इस रवैये की घोर निंदा करते हैं।
आगामी 29 जनवरी को आहूत “सिंह गर्जना रैली” देश भर की पहली ऐसी ऐतिहासिक रैली होगी जिसमें राजपूत समाज सहित सभी समाज के लाखों लोगों का जुटान होगा। यह रैली नीतीश कुमार के अहंकार की बलि चढ़ा कर रहेगी। इस मौके पर, संगठन के बोकारो जिला अध्यक्ष मधुकर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल कुमार सिंह, युवा उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, जिला महामंत्री संतोष कुमार राय, अन्नू सिंह, मनजीत सिंह समेत सैंकड़ों की तायदाद में करणी सेना के साथी मौजूद थे।
पीटीएन मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह