फ्लिपकार्ट से मुकाबला करने के लिए अमेज़न लेकर आया है धमाकेदार ऑफर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : फ्लिपकार्ट से मुकाबला करने के लिए अमेज़न एक धमेदार प्लान लेकर आया है. अमेज़न ने भारत में फ्लिप्कार्ट को टक्कर देने के लिए प्राइम डे सेल के अंतर्गत कस्टमर्स को भारी डिस्काउंट देने की योजना बनाई है. एेमजॉन के चार टॉप सेलर्स का कहना है कि कंपनी 7-15 जुलाई के बीच प्राइम डे सेल आयोजित करने वाली है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि 30 घंटे की इस सेल में एमजॉन अपने प्राइम ग्राहकों को सबसे अधिक डिस्कांउट देगा.

 

 

ख़बरों के मुताबिक़ अमेज़न के एक बड़े सेलर ने बताया कि – “एेमजॉन ने पिछले वर्ष भारत में प्राइम डे की शुरुआत की थी, लेकिन इस वर्ष यह अपने ग्लोबल ऑपरेशंस को इसके साथ इंटीग्रेट करेगी क्योंकि वॉलमार्ट से कड़ा मुकाबला मिलने की उम्मीद के कारण यह प्राइम कस्टमर्स को अपने साथ बरकरार रखना चाहती है. इसके साथ ही कंपनी की योजना अधिक कस्टमर्स को प्राइम में लाने की है. आपको बता दें कि एेमजॉन की प्राइम सर्विस के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाला मार्केट है.  ऐमजॉन इंडिया के प्रवक्ता ने बताया  कि – “प्राइम डे सेल भारत में लौटेगी. उन्होंने बताया कि – “भारत में पिछले वर्ष लॉन्च के बाद से प्राइम को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और हम बेनेफिट्स को लगातार बढ़ा रहे हैं”.

यह भी पढ़ें – स्पोर्ट बाइक “केटीएम 390 अडवेंचर”भारत में जल्द होगी लांच,जाने कीमत

Share This Article