सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में इस कोरोना संक्रमण के बीच अपराधियों के मनोबल भी एक बार फिर चरम पर हैं और इसी कड़ी में बीती रात अपराधियों ने चलती ट्रेन को वैक्यूम कर एक महिला से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। घटना बछवारा रेल थाना क्षेत्र के 23 नंबर एवं 24 नंबर गुमती के बीच की है। बताया जा रहा है कि जयनगर से उधना जाने वाली सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही बछवारा जंक्शन के आउटर सिग्नल के समीप पहुंची अपराधियों के द्वारा उसे वैक्यूम किया गया और मधुबनी जिला के दुर्गा पट्टी थाना खुटौना की रहने वाली संतोषी मंडल का पर्स अपराधियों के द्वारा छीन लिया गया इस क्रम में अपराधियों ने धारदार हथियार को प्रदर्शित कर इस घटना को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के पर्स में दो मोबाइल एवं 15 सो रुपए के साथ साथ एटीएम कार्ड आधार कार्ड मौजूद थे । चूंकि जयनगर उधना एक्सप्रेस बछवारा जंक्शन पर नहीं रुकती है अतः महिला के द्वारा बरौनी जीआरपी में इसकी शिकायत की गई । तत्पश्चात बछवारा रेल थाने की पुलिस ने मामले को दर्ज कर छापेमारी शुरू की। रात के तकरीबन 2:30 और 3:00 बजे घटी इस घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के रुदौली निवासी दिलीप कुमार एवं राजेश कुमार के रूप में की गई है । फिलहाल पुलिस अपराधियों से पूछताछ सहित पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट