नाइट कर्फ्यू के आदेश जारी होते ही भड़के पप्पू यादव, कहा-लॉकडाउन लगा तो करेंगे आंदोलन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने नाईट कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया है. इस फरमान के जारी होते ही पप्पू यादव आग-बबूला हो गए हैं.  जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि कोरोना नियंत्रण के नाम पर यदि बिहार में लॉकडाउन लगाया गया तो जन अधिकार पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए अगर आम जनता पर लॉकडाउन थोपने का प्रयास करेगी तो पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी.

पटना में पप्पू ने कहा कि लॉकडाउन ने आम आदमी के जीवन को तहस नहस कर दिया है. कोरोना से ज्यादा लोग भूख और गरीबी से मर रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि लॉकडाउन कोरोना का हल नहीं है. दिन में रैली और रात में लॉकडाउन ये सब नहीं चलेगा. पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना के नाम पर देश में छुट्टी और लूट दोनों मची हुई हैं. कोरोना हमेशा बजट सत्र के पहले आता है और मार्च लूट के बाद खत्म हो जाता है.

उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन वायरस में मारक क्षमता बहुत कम है, इस कारण हमें ज्यादा हाय तौबा मचाने की जरूरत नहीं हैं. जाप सुप्रीमो ने कहा कि हमें कोरोना को चैलेंज के रूप लेने की जरूरत है, इससे डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम पर भय का वातावरण तैयार किया जा रहा है, जो सही नहीं हैं. पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना का भय फैलाने के लिए राजनीतिक पार्टियों का एक सुनियोजित प्लान है.

बता दें इनदिनों कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दूसरी लहर की शुरुआत हुई थी तो विपक्षी पार्टियों ने उस वक्त भी विरोध शुरू किया था. जिसकी वजह से नाईट कर्फ्यू भी काफी देर से लगी थी. यही नहीं जब लोग मरने लगे तो राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाया था. उस वक्त विपक्षी पार्टियों ने ये कहा था कि सरकार की नाकामी की वजह से लोगों की जान जा रही है. लॉकडाउन भी देर से लगाया गया. अब जब नाईट कर्फ्यू जल्दी लगाया गया तो भी विपक्ष इसे लेकर सवाल उठा रही है. जाहिर है स्थिति भयावह नहीं है. लेकिन जिस तरह से रफ़्तार बढ़ रही है, उससे जल्द ही स्थिति खतरनाक होने की आशंका है.

Share This Article