सिटी पोस्ट लाइव : देश सहित पूरे बिहार में कोरोना ने हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है. लगातार बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या के कारण राज्य सरकार ने नाईट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है जो कल से शुर हो जायेगा. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के 2 अन्य मंत्री भी कोरोन पॉजिटिव पाए गए हैं.
बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले इन सभी की मंगलवार को RT-PCR जांच के लिए सैंपल्स लिए गए थे. सूत्रों की मानें तो इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. COVID-19 पॉजिटिव पाए गए मंत्रियों में अशोक चौधरी और सुनील कुमार भी शामिल हैं. जानकारी अनुसार,नीतीश कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी के साथ ही उनके कई परिजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में सभी तत्काल आइसोलेट और क्वारंटीन हो गए हैं.
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस से फैलने वाले संक्रमण की चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. इसे देखते हुए नीतीश सरकार ने कई तरह की पाबंदियां भी लगा दी हैं. आवश्यक सेवाओ को छोड़ कर सभी दुकाने 8 बजे तक ही खुली रहेंगी। रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगी। क्लास 9, 10, 11 एवम 12 की क्लास एवम सभी कॉलेज 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। ऑनलाइन क्लास को प्राथमिकता देंगे। चौथा, क्लास 8 तक के सभी क्लास ऑनलाइन ही चलेंगे। पाँचवाँ, कोचिंग क्लास 9, 10, 11, 12 के लिए 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खुलेंगे। किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बन्द रहेंगे। केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे। सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, क्लब, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल पूर्णतः बन्द रहेंगे। रेस्टोरेंट, ढ़ाबे आदि 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे। शादी-विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति तथा अन्तिम संस्कार में 20 व्यक्ति की अनुमति होगी। सभी राजनीतिक, सामुदायिक, सांस्कृतिक सार्वजनिक- आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी