रामगढ़: जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक टूटी झरना मंदिर प्रांगण को लगातार विकसित किया जा रहा है। यहां पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए कई भवन बनाए गए हैं। मंगलवार को डीसी माधवी मिश्रा ने टूटी झरना मंदिर परिसर में डीएमएफटी फंड से हुए विकास कार्यों का जायजा लिया। डीएमएफटी मद से बनाए गए प्रशासनिक भवन, विवाह मंडप, कैफेटेरिया, दुकानों सहित श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान झरना मंदिर में किए गए विकास कार्यों के उपरांत लोगों को मिल रहे लाभ की जानकारी डीसी ने ली। वहीं उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनका लाभ देने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त ने टूटी झरना मंदिर में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने टूटी झरना मंदिर परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने हेतु नियमित रूप से कार्य करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मांडू बीडीओ को नियमित रूप से टूटी झरना मंदिर परिसर में कोरोना जांच एवं टीकाकरण शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया।