सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में मंगलवार को एक युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर घटी घाट स्थित शीशम के पेड़ के निकट की है। शव होने की खबर फैलते ही घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। घटना स्थल से बरामद पीठ बैग एवं रेलवे टिकट मिलने से आशंका जताई जा रही है कि युवक को अपहरण बाद छीन छोड़ कर हत्या कर दी और उसे पेड़ से लटका दिया।
बताया जाता है कि गांव के कुछ युवक नदी किनारे शौच करने आए थे तभी लोगों की नजर लाश के ऊपर पड़ी जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों को सूचना दी गई. वही नदी के किनारे फटा हुआ वस्त्र और ट्रेन के टिकट का छोटा छोटा टुकडा मिला जो एक बंद पीठ बैग से बरामद की गई है, लाश के जेब से एक जैकेट का वाउचर एवं एक चप्पल मिला है।
पुलिस घटना स्थल पहुंच सभी बिन्दुओं पर गौर करते हुए युवक की पहचान की करवाने की दिशा में जुटी हुई है लेकिन अब तक न तो शव की पहचान हो सकी है और यह भी पता नहीं चल सका है कि मृतक कहां जा रहा था। वीरपुर थाने की पुलिस सभी बिंदुओं पर गौर करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट