सिटी पोस्ट लाइव : आधुनिक भारत में अपराध करने का तरीका भी बदल रहा है. साइबर क्राइम की तरह ही अब सेक्सटॉर्शन भी शुरू हो गया हो गया है. जिसमें महिला ऑनलाइन पुरुषों के साथ SEX के जाल में फंसाकर उसे ब्लैकमेल करती है. ऐसा ही मामला राजधानी पटना से सामने आया है. जहां एक लड़की ने एक बीमा एजेंट को इंश्योरेंस लेने के नाम पर कॉल किया और उनसे उनका नंबर ले लिया. युवती ने इसके बाद इंश्योरेंस एजेंट को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया और देखते ही देखत वह नग्न हो गई.
इसके बाद इसका साइबर क्रिमिनल्स ने स्क्रीनशॉट लेकर बीमा एजेंट को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. हालांकि, बीमा एजेंट को जल्द ही समझ में आ गया कि यह साइबर क्राइम है. उन्होंने तत्काल इस बाबत साइबर सेल को सूचित किया. मामला दानापुर की है. बताया जाता है कि बीमा कंपनी के एक एजेंट से बीमा लेने के नाम पर एक लड़की ने उसका व्हाट्सएप नंबर लिया. इसके बाद लड़की ने उसे अपने जाल में फंसाया और शातिराना अंदाज में नग्न होकर वीडियो कॉल किया.
लड़की ने स्क्रीनशॉट भेजने के बाद बीमा एजेंट का सेक्सटॉर्शन करना शुरू कर दिया. युवती ने बीमा एजेंट से तत्काल 50 हज़ार रुपये की रकम मांगी. उसके बाद एजेंट को सारी बात समझ में आ गई और उन्होंने रकम देने से मना कर दिया. इसके बाद शुरू हुआ वसूली का खेल और फिर किसी ने उसे दिल्ली साइबर क्राइम अफसर बनकर फोन करना शुरू कर दिया. उस शख्स ने एजेंट को फोन पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि लड़की ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसने अपना खाता नंबर भी दिया और कहा कि जितना जल्द हो आप उस खाते में 50 हज़ार की रकम डाल दो नहीं तो आपके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली से पटना पहुंच जाएगी.
गौरतलब है कि इस तरह के मामले फिल्मों में आपने अक्सर देख होगा कि कैसे एक महिला पहले किसी पुरुष को अपने प्यार में फंसाती है. फिर उसके साथ बिताए पलों की अतरंगी तस्वीर वीडियो बना उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर देती हैं. इस काम में पूरा गैंग मिला हुआ होता है जो वसूली का काम करता है. इस तरह की घटनाएं सिर्फ फिल्मों में ही नहीं आम जीवन में सत्य होती है. अपराध का यह पुराना तरीका है, जबकि नए जमाने में अब सेक्सटॉर्शन शुरू हो गया है. जिसके शिकार कई लोग हो रहे हैं. लेकिन अपनी इज्जत बचाने के लिए वो कुछ न करते हैं न कहते हैं.