संगठन विस्तार की रणनीति के तहत जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नेताओं को सौंपी जिम्मेवारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पार्टी के संगठन को मजबूत व विस्तार करने में जुट गए हैं.  संगठन विस्तार की रणनीति के तहत पार्टी ने हर गांव से 10-10 लोगों को जोड़ने का निर्णय लिया है. इसे लेकर ललन सिंह ने पार्टी नेताओं को यह काम सौंपा है. रविवार को प्रदेश जदयू कार्यालय में समीक्षा बैठक में जदयू अध्यक्ष ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन पर चर्चा की. जोर दिया कि पार्टी के विधायक दल की रणनीति के तहत जिम्मेदारियां संभालें.

पार्टी को जन-जन से जुड़ने के लिए प्रत्येक गांव से 10-10 समर्पित कार्यकर्ताओं को जोड़ें. सभी विधायकों को क्षेत्र भ्रमण कर जिला अध्यक्ष से लेकर प्रखंड स्तर और पार्टी की निचली इकाई के साथ संवाद स्थापित करने को कहा गया। संगठन गांव तक मजबूत हो सके और इसका विस्तार हो, इसके लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल बनाकर काम करने पर जोर दिया।

जदयू अध्यक्ष ने विधायकों को कहा कि वे जिलों में कार्यरत पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर उनके साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें। उनसे तालमेल बनाकर संगठन की मजबूती के लिए काम करें। सदस्यों को यह भी कहा गया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान अगर उन्हें कोई कमी नजर आती है तो इसकी जानकारी पार्टी नेतृत्व को दें ताकि जो भी कमियां है उसे दूर किया जा सके। साथ ही तमाम चीजों का फीडबैक तैयार कर पार्टी नेतृत्व को दें।

बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि पिछले विधानसभा चुनाव में जिन जगहों पर पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी वहां पूरी मजबूती के साथ काम करना है ताकि आने वाले समय में उन इलाकों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सके। बैठक में मुख्य रूप से 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से ही जुट जाने का आह्वान किया गया ताकि आने वाले समय में पार्टी पूरी मजबूती के साथ सभी चुनौतियों पर फतह कर सके।

Share This Article