सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिला भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर की देखरेख में आज जिला कार्यालय में शुरू हुआ. शिविर का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने किया. कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में उप मुख्यमंत्री रेणु देवी भी शामिल हुईं. कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर जायसवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी और नीतीश सरकार के क्रियाकलापों, देश के किसानों, मजदूरों, कमजोर वर्ग के लोगों, छात्रों, युवाओं और महिलाओं के विकास से संबंधित किए गए कार्यों की चर्चा लोगों के बीच जाकर करने की सलाह दी.
प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए उप मुख्यमंत्री रेणु देवी भी नवादा पहुंची. उन्होंने बिहार और झारखंड की चर्चा करते हुए कहा कि 17 साल पहले जब वह बिहार से झारखंड या झारखंड से बिहार आती थी तो दोनों प्रदेशों की सड़कों की तुलना करने पर बिहार की सड़कें उस समय चलने लायक नहीं थी. परंतु आज वह जब जमुई से नवादा आ रही थी तब सड़कों को देखकर प्रसन्नता होती है. एक प्रशन के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्राचीनतम काल से भारत में महिलाओं को सम्मान मिलता रहा है. उसी व्यवस्था को वर्तमान सरकार ने बनाने का काम किया.
जब तक आधी आबादी आगे बढ़ने का काम नहीं करेंगे. तब तक समाज और देश कभी विकसित नहीं हो सकता. केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले लाने का काम किया और आगे भी करते रहेंगे ताकि महिलाएं स्वावलंबी बने और अपने बच्चों व परिवार समाज राज्य और देश के विकास में भागीदारी निभा सके.
सनोज कुमार संगम का रिपोर्ट