सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय से एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां एक युवती के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया गया. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उसे बदमाशों ने चाक़ू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पूरी घटना डंडारी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जाता है कि शनिवार की शाम करीब 7 बजे 18 वर्षीय युवती को उसका दसवीं कक्षा का दोस्त रौशन स्कूल के पास न्यू ईयर का गिफ्ट देने बुलाया था. जब युवती वहां पहुंची तो दो तीन युवक पहुंच गए.
जिससे रौशन डर कर वहां से भाग गया. इसके बाद बदमाशों ने युवती को छेड़ना शुरू किया. उसके साथ अभद्रता करने लगे. यही नहीं रेप का प्रयास भी किया और जब युवती ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने युवती को आठ दस बार चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल युवती को गंभीर हालत में सदर अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस युवती के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट