नए साल का जश्न पड़ा महंगा, पटना में शराब पार्टी करते 14 लोग हुए गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नए साल के जश्न को लेकर बिहार पुलिस ने पहले से ही लोगों को अलर्ट कर दिया था, कि शराब से बिल्कुल दूर रहें, नहीं तो पुलिस आप पर कार्रवाई करने में कोई देर नहीं करेगी. इसका असर तो काफी देखने को भी मिला. क्योंकि पुलिस पहले से ही शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती आ रही है. हालांकि ये मौका खास था इसलिए पहले से आगाह कर दिया गया था. लेकिन कहते हैं न पीने वालों को कहा किसी की पड़ी है. यही वजह है कि पुलिस ने शराब पार्टी करते 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पटना पुलिस ने नए साल के मौके पर शराब पीकर और नशे में धुत होकर हंगामा करने के आरोप में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी लोगों के पास से शराब की बोतलों के अलावा डिस्पोजल गिलास भी बरामद की गई है. पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है और अब उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. पीरबहोर इलाके में नया गांव स्थित जूनियर मदरसा गली में एक संयुक्त मकान में छत के ऊपर शराब पार्टी होने पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान शराब पीने के आरोप में यहां  4 लोग गिरफ्तार किए गए जिनके पास से तीन बोतल अंग्रेजी शराब के अलावा डिस्पोजल ग्लास भी बरामद की गई.

पटना में ही जक्कनपुर इलाके में करबिगहिया के पास भी शराब पीकर कुछ लोग हंगामा कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दीघा थाना क्षेत्र के दीघा नहर के पास शराब पीने और शराब बरामद होने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कंकड़बाग इलाके में भी पोस्टल पार्क के नजदीक शराब के नशे में धुत एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के किदवईपुरी में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एयरपोर्ट पुलिस ने चेकिंग के दौरान शेखपुरा मोड़ के पास शराब के नशे में धुत दो बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. नए साल के मौके पर कोई हुड़दंग ना हो इसको लेकर पुलिस लगातार होटलों की जांच करती रही.

Share This Article