वीआईपी पार्टी हमारी आधी आबादी के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं : देव ज्योति

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने फतुआ प्रखंड प्रमुख के पद पर जीत हासिल करने के लिए,  श्रुति श्री को शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि यह जीत एक सुयोग्य उम्मीदवार की तो है ही एवं साथ ही महिला सशक्तिकरण की भी जीत है। आगे उन्होंने कहा कि इनके पति आनंद मधुकर जी वीआईपी पार्टी एक वरिष्ठ, कर्मठ एवं समर्पित नेता हैं, उनको भी बहुत बहुत शुभकामनाएं।

वीआईपी पार्टी हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने में विश्वास करती हैं, सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी जी का मानना हैं की समाज की हमारी आधी आबादी यानी महिलाएं इनके आगे बढ़े बिना, हमारे देश व राज्य का संपूर्ण विकास नही हो सकता। वीआईपी पार्टी बिहार एवं उत्तरप्रदेश दोनों जगहों पर बड़ी संख्या में महिलाओं को राजनीति की क्षेत्र में आगे ला रही है, ताकि महिलाएं अपना पूरे आत्मविश्वास के साथ देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके।

आने वाले समय में वीआईपी पार्टी “सन ऑफ मल्लाह” मुकेश सहनी जी के नेतृत्व में , निषाद समाज के साथ अन्य पिछड़े, दलित, गरीब तबके के महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने हेतु वचनबद्ध हैं

Share This Article