सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर जिले के टीओपी बाईपास थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक तीनों युवक आपस में दोस्त थे जो न्यू ईयर सेलिब्रेट करने जा रहे थे. यह तीनों देर रात एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान पिस्ता मोड़ के समीप बेकाबू ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में तीनों दोस्तों की कुचलकर मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मोनू महतो (21), मोहम्मद मसूद आलम (20) और मोहम्मद फिरोज (22) के रूप में की गयी है। सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
यह सभी भागलपुर में किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई करते थे. शुक्रवार की रात नव वर्ष मनाने के लिए तीनों अपने गांव कुंडी जमगांव आए थे. सभी युवकों ने यहां अपने-अपने घर में रात का खाना खाया और सोने चले गए. फिर देर रात यह लोग घर से निकल कर शहर स्थित डेरा पर चले गए. थाना अध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.