जिला परिषद अध्यक्ष बनी  नैना देवी व उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद, डीएम ने दिलाई शपथ

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गया जिला परिषद नवनिर्वाचित गया जिले के 46 जिलापरिषद सदस्यों को गया जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने सर्वप्रथम समाहरणालय सभाकक्ष में शपथ ग्रहण करवाया। इसके बाद अध्यक्ष पद व उपाध्यक्ष पद का संवैधानिक चुनाव समाहरणालय सभाकक्ष में कराया। जिलापरिषद अध्यक्ष पद के लिए नैना देवी व प्रतिद्वंदी अर्चना कुमारी के बीच मुकाबला रहा जिसमें नैना देवी को 35 मत प्राप्त हुए हुआ अर्चना कुमारी को 11 मत प्राप्त हुए नैना देवी 24 मत से विजय होकर जिला परिषद अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कमान संभाली।जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए 24 मत की आवश्यकता थी। इस परकार नैना देवी को 35 मत प्राप्त हुए ,नैना देवी की प्रतिद्वंदी अर्चना कुमारी को 11 मत प्राप्त हुए। नैना देवी जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हुई ।

वही उपाध्यक्ष पद हेतु पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके डॉ शीतल प्रसाद यादव ने निर्विरोध उपाध्यक्ष पद की कुर्सी पर काबिज हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को गया जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने गया समाहरणालय सभाकक्ष में पदों की सदस्यता दिलाया। इस जीत के लिए दोनों उम्मीदवारों का समर्थक ढोल नगाड़े के साथ गर्मजोशी से माला पहनाया जोरदार स्वागत किया इस बीच गया समाहरणालय के मुख द्वार से लेकर जिला परिषद कार्यालय के मुख्य मार्ग के बीच समर्थकों का जमावड़ा देखने को मिला इस बीच आवागमन में भी परेशानियां हुई।

सर्वप्रथम अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों ने जिला परिषद सभागार में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बिंदी यादव के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिला परिषद कार्यालय में कुर्सी पर काबिज हुआ । इस मौके पर कांग्रेस के नेता व वजीरगंज विधानसभा के उम्मीदवार डॉ शशि शेखर सिंह ,अभय सिंह सरदार सिंह, संजू साहू का भागीदारी बढ़ चढ़कर देखने को मिला। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नैना देवी व उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद ने बताया कि गया जिला में युवाओं की टीम है और मिलकर विकास करेंगे। इस मौके पर शीतल प्रसाद यादव ने बताया की पूर्व में भी मैं उपाध्यक्ष रह चुका हूं इसलिए काम करने का तरीका मुझे मालूम है और जनता ने मुझे चुनाव जीत कर भेजा है और मैं निर्विरोध उपाध्यक्ष पद का कुर्सी की कमान संभाला हूं.

गया से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article