साल 2022 पर कोरोना का ग्रहण, लेकिन मंदिरों में जाकर ले सकते हैं भगवान का आशीर्वाद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : एक और साल खत्म होने को आया है. आज साल का आखिरी दिन है, जिसके बाद साल के अंक में एक और नंबर का इजाफा हो जायेगा. 2020 और 2021  में देश ने कोरोना जैसी बड़ी मुसीबत का सामना किया है. अब नए साल 2022 आने वाला है. आने वाला साल सभी के जीवन में खुशियाँ लेकर आए ऐसी कामना लोग कर रहे हैं. वहीं बताये नए साल के स्वागत की तैयारियों के बारे में तो नए साल पर कोरोना ने ग्रहण लगा दिया है. सरकार ने कोरोना के कह्तरे को देखते हुए सभी  पिकनिक स्थल को बंद रखने का आदेश दिया है. हालांकि मंदिरों का दरवाजा भक्तों के लिए बंद नहीं किया है. वे मंदिरों में जाकर भगवान् से नए साल को बेहतरीन बनाने की मांग कर सकते हैं और नए साल की शुरुआत आशीर्वाद और दुआओं के साथ शुरू कर सकते हैं.

बताते चलें कि शहर के पिकनिक स्थल बंद होने की वजह से पटना के प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है. ऐसे में मंदिर प्रशासन की ओर से नए साल के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. हमेशा की तरह पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में नए साल पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटेगी. महावीर मंदिर पटना न्यास प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल के मुताबिक इस बार नए साल पर लगभग 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के लोगों को पहुंचने की संभावना है. पिछले साल भी नए साल के पहले दिन 2 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के पहुंचे थे. महावीर मंदिर का पट सुबह पांच बजे से ही खोल दिया जाएगा. और रात 11 बजे तक मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा.

Share This Article