RJD विधायक और पूर्व एमएलसी टुन्‍ना पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानिए मामला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सीवान जिले के बड़हरिया विधानसभा से RJD विधायक बच्‍चा पांडे और पूर्व एमएलसी टुन्‍ना पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों के चचेरे भाई ने तकरीबन 1 महीने पहले दरौली थाने में आवेदन दिया था. उन्‍होंने विधायक बच्‍चा पांडे पर जान से मारने की धमकी देने के साथ घर में चोरी और मारपीट करने का आरोप लगाया था. एक महीने बाद दरौली पुलिस ने आवेदन की जांच की. जिसके बाद राजद विधायक और पूर्व विधान पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बच्‍चा पांडे और टुन्‍ना पांडे के खिलाफ 24 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था, लेकिन इसकी सूचना अब जाकर सर्वजनिक हुई है. दोनों नेताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि आईपीसी की धारा 380 के तहत घर में चोरी करने या फिर उस पर कब्‍जा करने के मामले में सजा का प्रावधान है. इस धारा के तहत अधिकतम 7 साल कैद और जुर्माने का प्रावधान है. वहीं, आईपीसी की धारा 457 के तहत अधिकतम 14 साल की सजा का प्रावधान है. रात के समय में घर तोड़ कर या फिर रात्रि के समय घर में घुसने के आरोप में सजा का प्रावधान किया गया है.

Share This Article