मुंगेर में हुआ कोरोना विस्फोट, रविवार को एक साथ मिले 11 पॉजिटिव, 8 बीएमपी जवान शामिल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सहित देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. लेकिन कहीं न कहीं लोग असावधानी की वजह से इसका शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला मुंगेर से सामने आया है. जहां कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां एक साथ 11 कोरोना मरीजों के मिलने से हडकंप मच गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है. बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के लिये राजगीर से यहां आई बीएमपी की एक महिला जवान से बीएमपी 9 जमालपुर के अन्य सात जवान कोरोना पॉजिटिव हो गए. वहीं, पॉजिटिव पाए गए अन्य लोग बरियारपुर प्रखंड के रहने वाले हैं.

बरियारपुर में इससे पहले भी कोरोना पॉजिटिव दो मरीज मिले हैं. डीएम नवीन कुमार ने बताया कि बीएमपी 9 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. साथ ही बीएमपी 9 के सभी जवानों की कोरोना जांच करवायी जा रही है ताकि यह आगे न फैल सके. बरियापुर में तीन बच्चों के मामले में डीएम ने कहा कि वो सभी संदिग्ध हैं और उसकी दोबारा जांच करवायी जा रही है.

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लगातार जांच की जा रही है. लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक लेने को कहा जा रहा है. यही नहीं मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य कहा गया है. लेकिन शायद इस बात को लोग नजर अंदाज कर रहे हैं. बड़ा सवाल ये भी है कि जो जवान कोरोना संक्रमित हुए हैं, उनलोगों ने तो अवश्य की कोरोना के दोनों डोज लिए होंगे. ऐसे में ये साफ़ है कि सावधानी हटी तो आपको कोरोना से कोई नहीं बचाएगा.

Share This Article