सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जारी कार्रवाई में एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है. अवैध कमाई के मामले में विजिलेंस ने पुलिस अधिकारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. हाजीपुर पुलिस मुख्यालय में जन शिकायत कोषांग में कार्यरत पुलिस अधिकारी अनिल कुमार के हाजीपुर और पटना के आवास पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. जिसमें उनके काली कमाई के सारे राज उजागर हुए हैं. अवैध कमाई के मामले में SP के रीडर ने सबको पछाड़ दिया है. रीडर अनिल प्रसाद के पटना के तेजप्रताप नगर में स्थित 5000 वर्ग फीट जमीन पर निर्मित एक 5 मंजिला मकान और एक तीन मंजिला मकान की जब तलाशी ली तो कई चीजें निकलकर सामने आई.
तलाशी के क्रम में सोना और चांदी के जेवरात पाए गए हैं, जिसकी कुल कीमत साढ़े 5 लाख आंकी गई है. जमीन के छह डीड भी बरामद हुए हैं जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए पाया गया है. इसके अलावा दो डीड जिसकी कीमत 10 लाख से अधिक की है उसे बैंक में बंधक रखकर ऋण लिया गया है. 17 बैंकों के पास बुक के अलावा पांच डेबिट कार्ड भी मिला है. बजाज एलियांज, आईसीआईसीआई में निवेश से संबंधित कागजात भी बरामद किए गए हैं, इसके अलावा एक क्रेटा और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट के कागजात भी निगरानी की टीम ने जब्त किया है.
बता दें शनिवार को हाजीपुर के आवास पर विजिलेंस के तीन DSP के साथ पहुंची टीम ने अनिल कुमार के आवास से कई कागजात जब्त किए हैं. वही पटना के तेजप्रताप नगर के आवास पर भी छापेमारी की गई. हैरत की बात ये है कि अनिल कुमार जिले के SP के रीडर जैसे पद पर जन शिकायत कोषांग में थे. जहां लोगों की शिकायत सुना करते थे.
लेकिन लोगों की शिकायत सुनते सुनते अवैध कमाई करने वाले इस पुलिस अधिकारी ने अकूत संपत्ति बना ली. जिसकी शिकायत पर विजिलेंस ने ये कार्रवाई शुरू की तो सारा राज सामने आने लगा. हाजीपुर में छापेमारी का नेतृत्व कर रहे विजिलेंस DSP मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की भ्रष्टाचार और अवैध कमाई के मामले में विजिलेंस की कार्रवाई जारी है. अभी कुछ और भी चीजें हाथ लगने की उम्मीद जताई जा रही है.
Comments are closed.