समस्तीपुर : दलित-गरीबों के हक-अधिकार, भूमि-आवास को लेकर संघर्ष होगा तेज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : दलित-गरीबों को पार्टी-संगठन से जोड़कर उनके हक-अधिकार, भूमि- आवास के लिए भाकपा माले संघर्ष तेज करेगी. उक्त बातें भाकपा माले के रहिमाबाद के बहादुरनगर के शाखा सम्मेलन के अवसर पर बतौर अतिथि प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा. सम्मेलन का पर्यवेक्षण प्रखण्ड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता ने किया. धर्मेंद्र पासवान, हरनेश पासवान, रीता देवी, शैल देवी, रधिया देवी, गुलजरिया देवी, कुशमा देवी, लक्षमिनिया देवी, कांति देवी, किसमतिया देवी आदि पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहे.

सर्वसम्मति से बहादुरनगर ब्रहमस्थान के शाखा सचिव धर्मेंद्र पासवान, रहिमाबाद वार्ड- 2 के शाखा सचिव मुंशीलाल राय एवं बहादुरनगर नेशनल हाईवे शाखा सचिव नीलम देवी को चुना गया. वहीं दूसरी ओर मो० इश्तेयाक खां, मो० ताहिर खां, रामदुलारी देवी, राबिया खातुन आदि की उपस्थिति, प्रभात रंजन गुप्ता के पर्यवेक्षण एवं माले सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के आतिथ्य में नीम चौक शाखा सम्मेलन में मो० नौशाद खां का शाखा सचिव चुनाव गया. सम्मेलन में 2021 का बकाया लेवी वसूली करने, पार्टी एवं लोकयुद्द सदस्यता लक्ष्य पूरा कर 4 जनवरी को लोकल सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article