रूह कंपाने वाली ठंड के लिए बिहार वासी हो जाएं तैयार, 27 से बारिश के आसार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में ठंड का कहर शुरू हो गया है. लेकिन दोपहर को खिली धूप की वजह से लोगों को बहुत राहत है. लेकिन आने वाले दिनों में रूह कंपाने वाली ठंड शुरू होने जा रही है. अगले दो-तीन दिनों तक रात का तापमान (न्यूनतम तापमान) दो डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। साथ ही 26 दिसंबर से पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में आंशिक बादल दिख सकते है।

हालांकि अधिकतम तापमान में कमी की स्थिति अगले एक हफ्ते तक बनी रहेगी। जिससे 30 के बाद भी शीतलहरी जैसा एहसास रहेगा। अभी सूबे में मौसम शुष्क और स्थिर बना हुआ है। हिमालय की तराई से सटे जिलों पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज, अररिया, सीतामढ़ी में रात के तापमान में दो डिग्री तक गिरावट के आसार हैं।

Share This Article