एक मोबाइल के लिए बिजली के टावर पर चढ़ा युवक, बुधवार से गुरुवार तक करता रहा नाटक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :  मुजफ्फरपुर में सदर थाना के बारमतपुर में 1.32 लाख बिजली के ट्रांसमिशन टावर पर एक युवक पिछले एक दिन से चढ़ा हुआ है। पुलिस, बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड की तमाम कोशिशों के बावजूद वह उतर नहीं रहा है। बार-बार ऊपर से मोबाइल और मिठाई की मांग कर रहा है। लोग उसे मिठाई और मोबाइल भी दे रहे हैं, फिर भी वह नहीं उतर रहा है। ऊपर बैठकर आराम से इधर-उधर कर रहा है। उसे गिरने का भी डर नहीं है।

आज गुरुवार को सुबह से सदर थाने की पुलिस और बिजली विभाग के इंजीनियर उसे उतारने में जुटे हैं। लेकिन वह लगातार खेल कर रहा है। कभी थोड़ा उतर जाता है और फिर से उपर चढ़ जाता है। लेकिन टावर पर चढ़ने के साधन न तो बिजली विभाग के पास है और नहीं ही पुलिस के पास। रात 10 बजे फायर ब्रिगेड से युवक को टावर से उतारने को लेकर सहायता मांगी गई है। पूरे दिन बारमतपुर में इसको लेकर गहमागहमी बनी रही।

वहीं एनबीपीडीसीएल के प्रोटोकॉल अधिकारी मो. ख्वाजा ने बताया कि युवक के 1.32 लाख ट्रांसमिशन लाइन के टावर पर चढ़ने की जानकारी होने के तत्काल बाद से बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई है। इसकी जानकारी जिलाधिकारी से लेकर सदर थाने तक को दे दी गई है। इससे बिजली आपूर्ति बंद करने से किसी प्रकार की समस्या नहीं आयी है। उन्होंने कहा कि यह ट्रांसमिशन लाइन एसकेएमसीएच पावर सब स्टेशन को जाता है।

Share This Article