रोहतास : पुलिस ने महिला को कॉल कर मांगे 50 हजार, एसपी ने किया सबको लाइन हाजिर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी पुलिस के लिए कमाई का नया साधन बन गया है. ये आज नहीं बिहार में जब से शराबबंदी हुई है, तब से चला आ रहा है. पुलिस पहले शराब पीने वालों को पकडती है, फिर उनसे पैसे लेकर छोड़ देती है. ऐसे कई मामले सामने भी आए हैं और कई पुलिस वाले नपे भी हैं. एकबार फिर एक ताजा मामला सामने आया है. रोहतास के नौहट्टा थाना की पुलिस ने एक महिला को फोन कर कहा कि अगर 50 हजार रुपये नहीं दोगी तो पूरे परिवार को शराब के केस में फंसा कर जेल भेज देंगे.

मामला 18 दिसंबर का है.  बताया जाता है कि नौहट्टा थाना के बौलिया के जंगल में देसी शराब बरामद हुआ था. पुलिस ने बौलिया गांव के रवि चौधरी पर झूठा आरोप लगा दिया कि यह शराब उसके घर से बरामद हुआ है. आरोप है कि थानाध्यक्ष खुद रवि चौधरी के घर पर पहुंचकर केस करने की धमकी दी. बाद में थाना से एक एएसआई दिनेश प्रसाद, चौकीदार सतेंद्र पासवान तथा थानाध्यक्ष ने रवि चौधरी की पत्नी कुसुम देवी को मोबाइल पर फोन कर केस नहीं करने के बदले 50 हज़ार रुपये की मांग की गई.

बौलिया गांव निवासी रवि चौधरी की पत्नी कुसुम देवी को नौहट्टा थाना के पुलिसकर्मियो ने फोन कर शराब का केस नहीं करने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की. पीड़ित महिला ने बातचीत का ऑडियो तथा लिखित शिकायत रोहतास के एसपी आशीष भारती से की. एसपी आशीष भारती ने जब पूरे मामले की जांच करवाई तो मामला सही पाया गया. इसके बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए एएसआई दिनेश प्रसाद तथा चौकीदार सतेंद्र को निलंबित कर दिया, साथ ही नौहट्टा थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है.

Share This Article