सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. खासकर पटना में अपराधी बिल्कुल बेख़ौफ़ हो गए हैं. जिसपर लगाम लगाने में पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. ताजा मामला फतुहा थाना क्षेत्र के धोबा पुल के समीप का है जहां हथियारबंद अपराधियों ने एक मैजिक ड्राइवर और उसके बेटे को गोली मार दी. इस घटना में जहां मैजिक ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं उसका 12 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जाती है.
मृतक मैजिक ड्राइवर की पहचान खुसरूपुर थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर निवासी उदय राय के रूप में की गई है, वहीं घायल की पहचान उसके 12 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि पिता-पुत्र मैजिक पर फोम लादकर उसे डिलीवरी देने नालंदा जा रहे थे. इसी दौरान थाना क्षेत्र के धोबा पुल के समीप पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने हत्या की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है.