सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर लोगों ने जमकर हंगामा किया तथा बेगूसराय मंझौल पथ को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया के समीप जाम करके बवाल काटा। दरअसल पिछले 3 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के समीप अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हैबतपुर बासुदेवपुर निवासी बम बम सिंह को बुलाकर गोली मार दी थी ।
बीती रात इलाज के क्रम में बम बम सिंह की मौत हो गई । लोगों का आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध रहने के बावजूद तथा पीड़ित बमबम सिंह के होश में आने के बाद भी पुलिस ने लापरवाही दिखाई और उसका बयान लेने भी नहीं पहुंची।
लोगों ने आरोप लगाया कि बार-बार पुलिस से न्याय की गुहार लगाने के बावजूद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में आनाकानी दिखाती रही। लोगों के आक्रोश के बाद आज पुलिस ने एक लड़की को हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है । फिलहाल लोगों का मांग है कि आरोपी अपराधियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें तथा मृतक के परिवार को सरकार के द्वारा मुआवजे की राशि दी जाए ।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट