सिटी पोस्ट लाइव : काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद दिव्य काशी भव्य काशी अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 23 दिसंबर को वाराणसी जाएंगे। वाराणसी के पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी जांच करेंगे। प्रधनामंत्री पूरे देश भर के दुग्ध उत्पादन करने वाले उत्पादों की गुणवत्ता का मानक तय करने की शुरुआत करेंगे। इसमें भारतीय मानक ब्यूरो के आधार पर दुग्ध की गुणवत्ता तय की जाएगी। पिंडरा के विधयाक डॉ अवधेश सिंह के प्रयासों से 500 करोड़ रुपये की लागत से पिंडरा के करखियांव में बनने वाले अमूल डेयरी प्लांट का निर्माण 32 एकड़ भूमि में किया जाएगा।
जिससे पूर्वांचल के पांच हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। वहीं दुग्ध उत्पादकों को कंपनी अपने लाभांश का कुछ प्रतिशत भी वर्ष के अंत में भुगतान करेगी। इस प्लांट में अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी। करखियांव में बनने वाले इस दूध प्लांट की उत्पादन क्षमता पांच लाख लीटर की है। शिलान्यास के बाद प्लांट निर्माण का काम शुरू होते ही कंपनी के अधिकारी 50 किलोमीटर परिधि क्षेत्र के गांवों को जोड़ने में जुट जाएंगे। तैयारी है कि कंपनी हर गांव में दूध कलेक्शन सेंटर खोलेगी। इसके लिए हर गांव में दूध क्रय समिति बनाई जाएगी। दूध की खरीद एसओपी के तहत होगा।
प्रधानमंत्री मोदी अपने डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के दौरान अमूल प्लांट के शिलान्यास के साथ ही वाराणसी की 25 अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम देश भर में दूध उत्पादन की क्रांति का संदेश भी देंगे। इधर प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी झोंक दी है। इस कार्यक्रम में सभी विधानसभाओं से जनता को जुटाने की तैयारी की जा रही है। पार्टी के कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है प्रत्येक बूथ के लोगों को जनसभा में शामिल करवाया जाए। इसको लेकर वाहनों की व्यवस्था भी पार्टी स्तर से कराई जा रही है।
अपने वाराणसी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सेवापुरी ब्लाक के ग्रामीणों को घरौनी वितरण करेंगे। इसके साथ ही जिले भर के करीब 60 हज़ार लोगों को घरौनी मिल जाएगी। जिले भर में किए गए सर्वे के आधार पर घरौनी तैयार कर ली गई है। प्रधानमंत्री के हाथों घरौनी वितरण की शुरुआत के बाद जिले भर में घरौनी वितरण का कार्य किया जाएगा।