सरकारी राशन का पैसे भेजने के नाम पर खाते से ठगों ने उड़ाया 1 लाख 27 हज़ार 519 रुपये

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में साइबर क्राइम का मामला फिर सामने आया  है. जहां सरकारी राशन का पैसा भेजने के नाम पर ठगों ने 1 लाख 27 हज़ार 519 रुपये उड़ा लिए. बता दें पिछले कुछ महीनों से साइबर अपराधियों का नया ठिकाना पटना बनता जा रहा है. ऑनलाइन फ्रॉड कॉल के साथ ही झांसा देख खाते से पैसे चुरा रहे हैं. दरअसल एक दिन पहले लास्ट ट्रांजैक्शन की जानकारी लेकर अकाउंट खाली करने की तरकीब सामने आई थी लेकिन अब राशन कार्ड और राशन का पैसा भेजने के नाम पर साइबर ठग ने युवक के मोबाइल पर लिंक भेज कर उसके खाते से सवा लाख रुपए उड़ा लिए.

युवक अमितेश ठाकुर ने इस मामले को लेकर पुलिस में केस दर्ज कराया है. शाहपुर थाना के मुबारकपुर इलाके के रहने वाले अमितेश की मानें तो पिछले 15 दिसंबर को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से एक कॉल आया था. उसने अकाउंट नंबर मांगा. फिर उसे एनीडेस्क एप डाउनलोड कर लेने का लिंक भेजा. जब पीड़ित ने उसके कहने पर इस ऐप को डाउनलोड किया तभी शातिर का दोबारा फोन आया कि अपना पासवर्ड बता दीजिए.

पासवर्ड बताते ही पीड़ित के खाते से तत्काल 2000 रुपये कट गए. पीड़ित ने फिर शातिर को फोन कर बताया कि उसके अकाउंट से रुपए की निकासी हो रही है तब शातिर ने उसे बताया कि यह नेटवर्क की परेशानी है लेकिन कुछ ही देर बाद आपका पैसा आपके खाते में चला जाएगा. लेकिन इधर शातिर ने एक-एक कर उसके खाते से कई किस्त में 1 लाख 27 हज़ार 519  रुपये की निकासी कर ली.

Share This Article