बिहार के युवाओं को रोजगार देगी वीआईपी पार्टी, ट्रेनिंग के ज़रिए बनाएंगे सक्षम

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि, बिहार जैसे गरीब और पिछड़े राज्य में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। आज बिहार के युवाओं में निराशा बढ़ती जा रही हैं, रोजगार के अभाव में बिहार का युवा , अपने राज्य को छोड़कर बाहर जाने को मजबूर हो रहा है, हालांकि बिहार सरकार भी बेरोजगारी मिटाने की दिशा में निरंतर काम कर रही हैं, लेकिन यह समस्या अभी भी मुंह बाए खड़ी है। विकासशील इंसान पार्टी ने भी बिहार के युवाओं को रोजगार देने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं , वीआईपी पार्टी ने इसके लिए निषाद विकास – रोजगार आवेदन प्रपत्र : http://eform.vipparty.in/jobs.php
लॉन्च कर चुकी है, इस वेबसाइट पर खास कर निषाद जाति के युवक युवतियां रोजगार के लिए आवेदन दे राजे हैं।

आगे देव ज्योति ने कहा कि, वीआईपी पार्टी के संस्थापक ” सन ऑफ मल्लाह” मंत्री मत्स्य एवं पशुपालन विभाग बिहार सरकार ” मुकेश सहनी का स्पष्ट तौर से मानना है कि बिहार से गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने की दिशा में तमाम सरकारी योजनाओं के अलावा युवाओं को हर क्षेत्र में अपनी रुचि के अनुसार ट्रेनिंग भी दी जाए, ताकि सिर्फ नौकरी करने में ही नहीं बल्कि बिहार का युवा रोजगार उत्पन्न करने की दिशा में भी कदम बढ़ाए। देव ज्योति ने कहा कि, प्राचीन समय से ही निषाद समाज हमेशा निर्णायक की भूमिका में समाज को आगे बढ़ाने का काम करती आई हैं।

आज जब निषाद जाति गरीबी और पिछड़ेपन का शिकार हो गई है, ऐसे में मुकेश सहनी और वीआईपी पार्टी निरंतर संघर्ष कर रही हैं, ताकि निषाद समाज को उनका हक और अधिकार दिला सके, आज जब बिहार के सभी दलों बिहार में व्याप्त बेरोजगारी को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं, वहीं वीआईपी ने पहले ही बेरोजगारी के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है, पार्टी के वेबसाइट पर हर रोज लाखों हजारों लाखों की संख्या में रोजगार के लिए आवेदन आ रहे हैं ।

मुकेश सहनी जी द्वारा बिहार के भिन्न भिन्न जिलों में ” फिशरमैन ट्रेनिंग सेंटर” स्थापित करने की भी योजना बहुत जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। पशुपालन जे क्षेत्र में भी मुकेश सहनी अपने विभाग के तरफ से भी कई योजनाएं चला रहे हैं। ” मत्स्य एवं पशुपालन विभाग ” द्वारा रोजगार के ढेरों अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।

Share This Article