बाढ़ : NTPC थाना अंतर्गत 15 दिनों बाद शव हुआ बरामद, आक्रोशित ग्रामीणों NH-31 किया जाम 

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीपूर गाँव निवासी संजय सिंह पिता स्व मूर्ति सिंह का शव बरामद हुआ है। शव पूरी तरह सड़ी गली है और सिर विहीन है। परिजनों का कहना है मृतक संजय सिंह 4 तारीख से लापता थे जिसकी शिकायत नजदीकी थाना में देने गए तो उन्होंने लेने से मना किया। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक की पत्नी का कहना है कि मेरे पति पटना में टेम्पो चालक थे और उनके तीन बच्चे हैं।

शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-31 को जाम कर दिया । ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ में अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है और पुलिस प्रशासन अपराधियों को गिरफ्तार करने में विफल है. पूरा पुलिस महकमा केवल शराब कारोबारी को पकड़ने में व्यस्त है और अपराधी मस्त खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं.

बता दें बीते दिनों क्ष्मीपूर गाँव निवासी संजय सिंह के लापता हो गए थे. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सुचना स्थानिय थाने को दी. परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनकी यह रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया था. जिसके बाद आज शव बरामद हुआ है. शव पूरी तरह से सड़ चुकी है. परिजनों ने शव की पहचान कपड़ों से की है. परिजनों ने हत्या की बात कही है. देखना है पुलिस अब इस मामले को कैसे सुलझाती है.

बाढ़ से मनीष प्रियदर्शी की रिपोर्ट

Share This Article