सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में छात्रा के अपहरण और हत्या के विरोध में सैकड़ों लोगों ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकालकर एसपी ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मुसाहेब सिंह गांव से 7 दिसंबर को दसवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण पड़ोस में शादी समारोह में भाग लेने के लिए जाने के दौरान कर लिया गया था बाद में 10 दिसंबर की सुबह छात्रा का शव रेलवे क्रॉसिंग के गड्ढे से पुलिस ने बरामद किया था.
परिजनों ने पड़ोस के चचेरे चाचा पर प्रेम प्रसंग में अपहरण कर हत्या का मामला दर्ज कराया है । घटना के 10 दिन बाद भी बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज कानू सेवादल के सैकड़ों लोगों ने शहर में प्रतिशोध मार्च निकालकर एसपी ऑफिस पहुंच प्रदर्शन किया। कानू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगाचार्य गुराकेश ने कहा कि बच्ची का अपहरण का निर्मम तरीके से हत्या की गई.
लेकिन पुलिस अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है बदमाशों ने बच्ची का अपहरण कर उसके साथ 3 दिनों तक गलत कार्य करने के बाद उसकी हत्या कर दी लेकिन पुलिस अब तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं की है बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो सेवा संघ लगातार छात्रा को इंसाफ के लिए आंदोलन करते रहेगी।