सिटी पोस्ट लाइव : नूरसराय थाना इलाके के डोईया गांव के खेत से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, भू अधिकरण की कारवाई शुरू, उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने नूरसराय थाना इलाके की डोईया गांव के खेत से बड़े बक्से के भीतर गाड कर रखे गए 222 बोतलें विदेशी शराब बरामद किया है।
छापेमारी का नेतृत्व करते हुए एक्साइज इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ओम प्रकाश महतो के खेत में छापेमारी की गई जहां जमीन के भीतर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद की गई शराब की कीमत 2 लाख रुपय बताई जाती है।
उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश महतो शराब कारोबारी हैं और यह जमीन भी उन्हीं के थी जिससे भीतर से शराब बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि उनके भू अधिग्रहण के लिए सरकार को लिखा जा रहा है।