उत्पाद विभाग की टीम ने दूल्हा-दुल्हन के बेडरूम में घुसकर ली तलाशी, जानिए पूरा मामला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी पर सख्ती के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग को खुली छूट दे दी गई है कि वो कहीं भी कभी भी घुसकर जांच कर सकते हैं. लेकिन इस छूट की वजह से लोगों को कितनी बेइज्जती महसूस होती है ये पुलिस वाले समझने को तैयार नहीं हैं. पिछले दिनों राजधानी पटना में शादी के दौरान एक होटल में दुल्हन के कमरे की तलाशी ली गई थी. जिसके बाद भारी बवाल हुआ था. विपक्ष ने नीतीश सरकार को तानाशाह घोषित कर दिया था.

वैसी ही एक और घटना सामने आई है. वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के हथसरगंज में गुरुवार को पटना से आई उत्पाद विभाग की टीम ने एक घर में शराब ढूंढने के नाम पर छापेमारी कर दी. इस दौरान पूरी टीम में एक भी महिला पुलिस कर्मी मौजूद नहीं थी. फिर भी उत्पाद विभाग की टीम ने पूरे घर को खंगालना शुरू कर दिया और बारी-बारी से हर कमरे की तलाशी करते हुये नई नवेली दुल्हन के बेडरूम तक पहुंच गयी और धीरे-धीरे उनके कमरे का सारा सामान इधर-उधर कर दिया.

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान पुलिस के साथ कोई भी महिलाकर्मी मौजूद नहीं थी. ऐसे में उत्पाद पुलिस के इस रवैये से दूल्हा-दुल्हन समेत पूरे परिवार के लोग नाराज हैं. दुल्हन पूजा कुमारी ने बताया कि पुलिस बिना किसी वारंट और महिला पुलिसकर्मी के हमारे घर में घुस, पूरे बेडरूम के सामान को देखने लगे. इस तरह का रवैया सही नहीं है. वहीं घर की मालकिन शीला देवी ने कहा कि बिना किसी महिला पुलिस के घर में घुसने से उनकी काफी बेइज्जती हुई है वह मरीज हैं उनके धड़कन तेज हो गई थी वह बेहोश हो रही थी.
Share This Article