सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की बड़ी बड़ी घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला अररिया से सामने आया है जहां गुरूवार देर रात कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित अलग-अलग पांच प्रतिष्ठानों में चोरों ने सिलसिलेवार ढंग से चोरी की घटना को अंजाम देते हुए छह लाख नगदी सहित लेपटॉप, चांदी का सिक्का आदि कीमती सामान उड़ा लिया. चोरों ने स्टैंड चौक स्थित हसन ड्रेसेस का वेंटीलेटर तोड़कर गल्ले से 4 लाख 75 हजार रुपए नकद चुरा लिए.
अररिया में चोरों ने मचाया उत्पात, वेंटिलेटर तोड़कर पांच दुकानों में की चोरी
हाई स्कूल मोड़ स्थित अर्श ट्रेडर्स का वेंटीलेटर तोड़कर नकद लगभग 50 हजार रुपए की चोरी की। कुर्साकांटा मवेशी हाट के बगल के फौजिया मार्केट स्थित फिनो बैंक के सीएसपी का वेंटीलेटर तोड़कर 40 हजार रुपए नकद और एक 1 लैपटॉप उड़ा लिया। इसके बाद कुर्साकांटा हॉस्पिटल रोड के काली मंदिर के समीप चंदन किराना स्टोर से 14 हजार रुपए नकद और 10 हजार रुपए का सामान चुरा लिया।
वहीं कुर्साकांटा हॉस्पिटल रोड के काली मंदिर के समीप राज किराना स्टोर का भी वेंटीलेटर तोड़कर 8 हजार रुपए नकद और 15 चांदी के सिक्के चोरी कर लिए। चोरी की सूचना पर कुर्साकांटा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। घटना के बाद से कारोबारियों में दहशत के साथ गुस्सा भी है. पीड़ित कारोबारियों ने कहा कुर्साकांटा बाजार में नियमित गश्ती होती तो इस तरह की घटना नहीं होती। गौरतलब है कि शराबबंदी पर सख्ती के बाद चोरी की घटनाएं ज्यादा सामने आ रही है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो उचक्के शराब के धंधे में लगे थे, वो अब सख्ती के बाद चोरी जैसे बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं.