पटना : भतीजी ने संपत्ति के विवाद में चाची और भाई को घर में बंद कर जिंदा जलाया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : इन दिनों प्रदेश में जमीनी विवाद या पैसे की लेनदेन हो ऐसे मामले में हत्या और मारपीट जैसी घटनाएं सामने आ रही है।। लेकिन इस बार संपत्ति के विवाद में एक महिला एवं बच्चे को घर में बंद कर जिंदा जला दिया गया। पूरी घटना राजधानी पटना से नौबातपुर थाने इलाके की है जहां थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में संपत्ति के विवाद में एक बुजुर्ग महिला एवं एक बच्चे को घर में बंद कर जिंदा जला दिया गया। दो हत्या के बाद से गांव में सनसनी फैली हुई है वहीं गांव के लोगों ने मृतक महिला की भतीजी एवं उसके एक बच्ची को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नौबातपुर पुलिस ने किसी तरह भतीजी को लोगों से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया है मृतक महिला की पहचान कर्णपुरा गांव निवासी स्व. लालदस पासवान की 70 वर्षीय पत्नी शांति देवी एवं बच्चे की पहचान अमरेंद्र कुमार के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाना के कर्णपुरा गांव में शांति देवी 70 वर्ष एवं उनके पुत्र अमरेंद्र कुमार 12 वर्ष को उनकी भतीजी माधुरी देवी 32 वर्ष ने बुधवार की अहले सुबह घर में ही किरासन तेल छिड़ककर जिंदा जला डाला । मां एवं बेटे अपनी जान बचाने के लिए घर में ही इधर-उधर भागने का प्रयास करते रहें लेकिन भतीजी ने दुस्साहस का परिचय देते हुए आग लगाकर उन दोनों को कमरे में बंद कर दिया। आग की लपटे एवं गंदे महक की जानकारी मिलते ही गांव के लोग वहां जमा हो गए और आक्रोशित लोगों ने भतीजी की जमकर पिटाई शुरू कर दी। गांव के लोगों ने इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही नौबतपुर थाने की पुलिस ने भतीजी माधुरी देवी को लोगों के बीच से निकालकर अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस ने महिला शांति देवी एवं उनके बेटे अमरेंद्र कुमार के जला हुआ शव को घर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक महिला के परिजन संगीता देवी ने बताया कि शांति देवी का कोई पुत्र नहीं था शांति देवी के नाम उनके पति ने काफी जमीन और संपत्ति कर रखा था।लेकिन अपना एक भी पुत्र न होने के कारण उन्होंने एक लड़के अमरेंद्र कुमार को गोद लेकर काफी सालों से पालन पोषण कर रही थी जब उसकी शादी की बात शुरू हुई तब से घर के ही लोग संपत्ति पर नजर बनाए हुए थे और आए दिन संपत्ति को लेकर मारपीट झगड़ा हो रहा था

इधर गांव के लोगों ने बताया कि अभी लगभग 10 दिन पूर्व शांति देवी को 5 लाख रुपया उनके स्वर्गीय पति लालदास पासवान जो कि बिहार फायर सर्विस में काम करते थे उसके द्वारा विभाग से रुपये मिला था। जब इसकी भनक शांति देवी के भतीजी माधुरी देवी को मिला तो वो मायके पहुंच गई और अपनी चाची शांति देवी से झगड़ा झंझट करने लगी। शांति देवी ने जब माधुरी देवी को पैसा देने से इनकार किया तो माधुरी देवी ने बुधवार की सुबह मां बेटे को घर में बंद कर किस किरासन तेल छिड़ककर आग लगा दी।घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने भतीजी माधुरी कुमारी एवं एक अन्य को अपने हिरासत में लेकर थाना ले गई है और आगे कार्रवाई में जुट गई है।

वही इस पूरे मामले पर नौबातपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि कर्णपुरा गांव में एक महिला एवं एक बच्चे को जलाने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ पहुँची और हंगामा कर रहे गांव के लोगों को पहले समझाया और परिजनों द्वारा जिसके ऊपर हत्या का आरोप लगाया जा रहा था उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना ले आई है साथ ही जले हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि दोनों को जिंदा जलाया गया है या पहले दोनों की हत्या कर जलाया गया है। मृतक के परिजनों के तरफ से लिखित आवेदन मिला है जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है प्रथम दृष्टया संपत्ति विवाद में हत्या का मामला सामने आ रहा है।

पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article