जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष PM मोदी से की मांग, कहा-बिहार के साथ न्याय करें

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने कहा है कि बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है। यह राज्य में एनडीए की मजबूती के लिए भी जरूरी है। विशेष दर्जा पर चल रही बहस के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित टवीट में उन्होंने कहा है-आप विशेष राज्य के दर्जे की लंबित मांग को जल्द स्वीकार कर बिहार के साथ न्याय करें।

उन्होंने टवीट में कहा है-राजद काल में सरकारी खजानों की लूट हो रही थी। व्यवस्था धराशायी थी। राज्य का बंटवारा हो गया। प्राकृतिक संसाधन नहीं रह गए। हर साल प्राकृतिक आपदा से राज्य जूझ रहा है। इसके बावजूद देश के संसाधन युक्त प्रगतिशील राज्यों के साथ दौर में शामिल होना नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है। लेकिन, वर्तमान स्थिति में अपने दम पर विकसित व संसाधन संपन्न राज्यों के साथ दौड़ लगाना बिहार के लिए असंभव सा है। इसलिए हम बिहारवासी विशेष दर्जा की मांग करते हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला। केंद्र से काफी रुपया मिला। ललन सिंह ने सवाल किया-जुबानी जमा खर्च छोड़ कर बताइए कि रुपया आया तो गया कहां? राज्य विभाजन के समय तत्कालीन केंद्र सरकार ने राज्य को आधारभूत संरचना के मद में हर साल एक हजार करोड़ अतिरिक्त देने का करार किया था। लोग बताएं कि उस मद में अबतक कितना रुपया आया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आवास योजना और मनरेगा की राशि राज्य को नहीं मिल रही है। राष्ट्रीय उच्च पथों के लिए धन नहीं है। बीआरजीएफ का रुपया बाकी है। इसके अलावा और भी कई मद हैं, जिनका भुगतान लंबित है। सिर्फ कह देने से काम नहीं चलेगा।

नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग 2007 से ही उठाते रहे हैं. आमतौर पर चुनाव से पहले यह मांग और तेज हो जाती है. लेकिन, इस बार यह कुछ अलग सा दिख रहा है. दरअसल अभी न तो विधानसभा चुनाव हैं और न ही लोकसभा चुनाव. ऐसे में कुछ वक्त से इस मुद्दे पर शांत रहे नीतीश कुमार और जदयू नेताओं ने इसे फिर से बिहार की जरूरत बताई है. यही नहीं इस मुद्दे को लेकर भाजपा और जदयू नेताओं के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. बुधवार को जदयू के  राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी पीएम मोदी से मांग करते हुए कहा है कि बिहार को इस लंबित मांग को जल्द स्वीकार करें.

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने प्रधानमंत्री से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने पीएमओ और नरेन्द्र मोदी को टैग करते हुए लिखा,  वर्तमान स्थिति में अपने दम पर विकसित व संसाधनयुक्त राज्यों के साथ दौड़ लगाना बिहार के लिए असंभव सा है. इसीलिए हम सभी बिहारवासी आदरणीय @PMOIndia श्री @narendramodi जी से विनम्र आग्रह करते हैं कि आप विशेष राज्य के दर्जे की लंबित मांग को जल्द स्वीकार कर बिहार के साथ न्याय करें.

Share This Article