नीतीश का बीजेपी को चेतावनी-क्राइम, करप्शन और कम्यूनिलिज्म से कोई समझौता नहीं

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव :सीएम के एएन कॉलेज में पहुंचते ही  उनका विरोध शुरू हो गया. अचानक से सीएम विरोधी नारे लगने लगे. नीतीश गो बैक के नारे खुलकर लगाए जाने लगे.यहां तक की सीएम नीतीश कुमार को काला झंडा दिखाने की कोशिश की गई. हालांकि मौके पर मौजूद पटना पुलिस और सीएम सिक्योरिटी में लगे लोगों ने स्थिति को पूरी तरह से बिगड़ने से बचा लिया.इस मामले में पटना पुलिस ने हंगामा कर रहे दो युवकों को अपने कब्जे में लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को एसके पुरी थाना में डिटेन किया गया है. मौके पर मौजूद लोगों को ये समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है.बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाले लोग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े हैं.

नीतीश कुमार को समझते देर नहीं लगा कि इसके पीछे किन लोगों का हाथ है. उन्होंने लगे हाथ अपने भाषण के दौरान पहले की तरह ही ईशारों ईशारों में बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साध दिया . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संप्रदायिकता के बहाने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा क्राइम, करप्शन और कम्यूनिलिज्म से कभी नहीं समझौता करेंगे.गौरतलब है कि पहले भी नीतीश कुमार कह चुके हैं कि उन्हें मिटा देने की कोशिश हो रही है.और इसका अर्थ यहीं लगाया गया था कि नीतीश कुमार का ईशारा बीजेपी की तरफ था जो उनके  सेक्यूलर क्रेडेंशियल को खराब कर देना चाहती है.पहले की तरह उन्होंने इसबार भी वगैर नाम लिए ये संकेत दे दिया कि वो अपने सेक्यूलर क्रेडेंशियल के साथ कोई समझौता नहीं करेगें.

दरअसल, नीतीश कुमार किसी राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं बल्कि  एएन कॉलेज में छात्रों द्वारा  आयोजित एक कार्यक्रम में  भाग लेने पहुंचे थे. नीतीश कुमार ने कहा कि न्याय के साथ बिहार का विकास हो रहा है.उन्होंने कहा कि  यह लगातार आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि स्पेशल स्टेटस की मांग हम हमेशा से करते रहेंगे. विशेष राज्य के दर्जे से बिहार का और अधिक विकास होगा. इस मामले को हमने कल नीति आयोग की बैठक में भी रखा था. नीतीश कुमार ने एएन कॉलेज की प्रंशसा करते हुए  कहा कि यहां पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था है और इसे बरकरार रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एएन कॉलेज में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनेगी. पाटलिपुत्र विवि को और अधिक बेहतर बनाने का एलान करते हुए छात्रों से क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर पढ़ने की सलाह दी.उन्होंने कहा कि  पैसा चुकाने में अक्षम छात्रों के कर्ज माफ किये जाएंगे. उन्होंने सात निश्चय की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों का इससे विकास हो रहा है.मुख्यमंत्री ने कहा कि  शराबबंदी से घरों में शांति आई है. लेकिन अभी भी कुछ लोग शराब बेच रहे हैं. शराब बेचने के लिए माफिया बच्चों का सहयोग ले रहे हैं.

Share This Article