बक्सर : चुनाव ड्यूटी से लापता रहे 62 कर्मियों पर हुआ केस दर्ज, डीएम ने मांगा जबाव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पंचायत चुनाव समाप्त हो गया है. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने दावा किया है कि बिहार पहला ऐसा राज्य बना है जिसने हाइटेक तरीके से पंचायत चुनाव को संपन्न कराया है. चाहे मतदान हो या मतगणना दोनों में ही डिजिटल तकनीकों का उपयोग किया गया. लेकिन इस पंचायत चुनाव में कर्मियों ने आयोग को धोखा जरुर दिया है. इसे लेकर अब उनपर कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल बक्सर जिले के चौसा व ब्रह्मपुर प्रखंड के लिए अलग-अलग चरणों में कराए गए पंचायत चुनाव में ड्यूटी से गायब रहना कर्मियों को महंगा पड़ गया है. चुनावी कर्तव्य को ठेंग दिखाने वाले ऐसे 62 कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफआईआर के अलावा सभी से स्पष्टीकरण भी मांगे गए हैं. कार्रवाई की जद में आने वालों में ब्रह्मपुर चुनाव हेतु प्रतिनियुक्त 39 मतदान दल कर्मी तथा चौसा व ब्रह्मपुर की मतगणना के लिए तैनात 23 मतगणना कर्मी शामिल हैं.

पंचायत आम निर्वाचन के अवसर पर प्रखंड चौसा व ब्रह्मपुर के मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्ति कर्मियों को 26 नवंबर को चौसा तथा 1 दिसंबर को ब्रह्मपुर प्रखंड की मतगणना हेतु गणना कर्मी के रूप मतगणना केंद्र बाजार समिति में योगदान हेतु आदेश दिया गया था. इसी तरह ब्रह्मपुर के मतदान दल के रूप में कार्य करने हेतु प्रतिनियुक्ति कर्मियों को 27 नवंबर को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में योगदान करना था. इनमें से कुल 39 मतदान कर्मी अपने कर्तव्य से गायब थे.

Share This Article