सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज में वार्ड पार्षद की पिटाई से नाराज ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. थाने का घेराव कर लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया है. जानकारी अनुसार जिले के कटेया में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. झड़प के बाद पुलिस ने कटेया नगर पंचायत के वार्ड पार्षद संतोष कुमार गुप्ता की पिटाई कर दी और थाने लाकर बंद कर दिया. वार्ड पार्षद की पिटाई से नाराज लोगों ने मंगलवार को कटेया बाजार को बंद कर सड़क पर आगजनी करते हुए कटेया थाने का घेराव किया है.
बताया जाता है कि कटेया थाने के एक दारोगा ने शराब के नशे में महिला के घर में घुसकर तलाशी ली. तलाशी के दौरान महिला सिपाही नहीं होने पर लोगों ने विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने लोगों की पिटाई कर दी. इस दौरान पुलिस ने वार्ड पार्षद की भी पिटाई की और उसे थाने लेकर चली गई. लोगों ने शराब के नशे में पुलिस का वीडियो बना लिया.
एक और वीडियो सामने आया है जिसमें देर रात वार्ड पार्षद संतोष गुप्ता और पुलिस के बीच झड़प हो रही है. वार्ड पार्षद ने लोगों की पिटाई करने का विरोध किया. जिसपर पुलिस ने वार्ड पार्षद की पिटाई करते हुए वाहन में जबरन बैठा लिया. मंगलवार की सुबह जब इसकी जानकारी कटेया बाजार के लोगों को मिली तो बाजार की दुकानें बंद कर दीं और कटेया थाने पर पहुंचकर पुलिस का घेराव करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया.