भ्रष्टाचार और घूसखोरी के खिलाफ मुहिम और भी हुई तेज, EOU ने जारी किया नंबर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : किसी भी राज्य के खजानों में कमी तभी आती है जब प्रदेश में भ्रष्टाचारियों की संख्या बढ़ जाए. ये जानकार आपको बिल्कुल ताजुब नहीं होगा कि बिहार में इनदिनों लगातार भर्ष्टाचार में संलिप्त अधिकारी मिल रहे हैं. जिनके खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई, निगरानी और विशेष निगरानी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. इन तीनों एजेंसियों द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से भ्रष्ट अफसरों में खलबली मची हुई है. निगरानी ने अपनी कार्रवाई को और धार देने के मकसद से आम लोगों से सहयोग भी मांगा है.

भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने के लिए EOU ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. अब कोई भी नागरिक अपने साथ या फिर अपने आसपास होने वाले भ्रष्टाचार की शिकायत टोल फ्री नंबर पर कर सकता है. निगरानी विभाग से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कोई भी नागरिक अपने साथ या किसी दूसरे सरकारी महकमे में होने वाले भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी के मामले की शिकायत दर्ज करवाता है तो वह 1064 पर डायल कर इस बात की जानकारी दे सकता है.

यानी विभाग द्वारा यह नंबर आम लोगों को सहूलियत के लिए जारी किया गया है जिस पर 7 दिन 24 घंटे शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. निगरानी को सूचना देने वाले लोगों की पहचान को बिल्कुल गुप्त रखा जाएगा. टोल फ्री नंबर के अलावा निगरानी ब्यूरो ने एक फोन नंबर भी जारी किया है. यह फोन नंबर है 0612 2215334 इसके अलावा एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. इन नंबरों पर भी भ्रष्टाचारी अथवा रिश्वतखोरी की शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है. अगर कोई व्यक्ति फोन पर शिकायत नहीं दर्ज कराना चाहता है वह ईमेल svccvd @nic.in पर अपनी सूचना निगरानी अफसरों के पास भेजा सकता है.

Share This Article