21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब आया भारत के हाथ, चंडीगढ़ की हरनाज कौर संधू बनी विनर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मिस यूनिवर्स 2021 में भारत को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। इस प्रतियोगिता में भारत की बेटी हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। भारत ने ये खिताब 21 साल के लंबे समय के बाद जीता है। 70 वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता इजराईल के इलियट में आयोजित की गई थी। सोमवार सुबह इस प्रतियोगिता के आखिरी राउंड में हरनाज कौर संधू पहले, मिस पराग्वे दूसरे, मिस साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर रहीं। भारत के लिए हरनाज से पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में यह लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।

यानि भारत ने अब तीसरी बार यह टाईटल अपने नाम किया है। हरनाज कौर संधू, चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। उनका जन्म सिख परिवार में हुआ है। हरनाज फिटनेस और योगा लवर हैं। 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का ख‍िताब जीता था। इसके एक साल बाद 2018 में हरनाज को मिस मैक्स इमर्ज‍िंग स्टार इंड‍िया 2018 के ताज से नवाजा गया था। दो प्रतिष्ठ‍ित ख‍िताब जीतने के बाद हरनाज ने मिस इंड‍िया 2019 में हिस्सा लिया, जहाँ वे टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी।

70 वीं मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हरनाज़ कौर संधू ने पहले शीर्ष 10 में जगह बनाई थी। उसके साथ टॉप 10 में पराग्वे, प्यूर्टो रिको, यूएसए, दक्षिण अफ्रीका, बहामास, फिलीपींस, फ्रांस, कोलंबिया और अरूबा की सुंदरियां शामिल थीं। बता दें कि हरनाज को मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट के लिए टॉप फेवरेट्स में से एक माना जा रहा था। टीओआई के साथ अपने इंटरव्यू में, हरनाज़ ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के बारे में अपने उत्साह को शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा से एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर, भारत कहलाना चाहती थी। अब यह हो चुका है।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को रिप्रेजेंट करने की तैयारी के लिए, अपने बड़े चैलेंज पर बात करते हुए हरनाज ने कहा कि मेरे और मेरी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि मेरी जीत के बाद, हमारे पास मिस यूनिवर्स की तैयारी के लिए केवल एक महीने का समय था। इतने कम समय में मुझे ग्रूम करना, एक बड़ी चुनौती थी। टीम और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।हरनाज की बात करें, तो मॉडल-एक्ट्रेस को अक्टूबर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 का ताज पहनाया गया था। हरनाज ने 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस बैक के साथ, अपनी ब्यूटी पेजेंट की यात्रा शुरू की थी। 21 साल की हरनाज फिलहाल पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 जैसे कई पेजेंट खिताब भी अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।

पीटीएन मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह

Share This Article