नीतीश कुमार बिहार के गौरव हैं, वही हमारे मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे : देव ज्योति

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : विकासशील इंसान पार्टी  के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि जिस तरह की अफवाहें विरोधियों द्वारा फैलाई जा रही है, उसका ना तो कोई आधार हैं, और ना ही उसमे कोई सच्चाई है, वीआईपी पार्टी बिहार सरकार का एक अभिन्न अंग हैं और रहेगी, बिहार में वीआईपी पार्टी एनडीए गठबंधन के साथ हैं। उत्तरप्रदेश की राजनीति को बिहार से जोड़कर नही देखना चाहिए, उत्तरप्रदेश में न तो वीआईपी पार्टी किसी के साथ है, और ना ही किसी के खिलाफ, हम वहां निषाद समाज को आरक्षण दिलवाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

बोछहां सीट पर भी वीआईपी पार्टी ही चुनाव लड़ेगी, और जीतेगी भी। बिहार में वीआईपी पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है, और रहेगी। नीतीश कुमार जी विकास पुरुष है, उन्होंने बिहार में निषाद जाति के कल्याण हेतु बहुत काम किया है, और आने वाले दिनों में भी निषाद समाज के चहुमुखी विकास के लिए वो निरंतर काम करते रहेंगे, ऐसा हमारा विश्वास है। किसी के उल्टे पुल्टे बयानबाजी करने से वीआईपी पार्टी को कोई फर्क नही पड़ता, पार्टी बिहार में नीतीश कुमार जी के अगुवाई में सरकार सफलता पूर्वक चल रही है, और आगे भी चलेगी।

Share This Article