बेगूसराय : पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर बवाल, पुलिस ने की ग्रामीणों की पिटाई

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्र के पास घर के पास खड़े ग्रामीणों की पिटाई कर दी, जिसके बाद मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया । ग्रामीणों का आरोप है कि तेघड़ा प्रखंड के बरौनी दो पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 58 गांव के बीच में है मतदान केंद्र के पास ग्रामीण अपने घर के पास खड़े थे तभी पुलिस ने कई ग्रामीणों की बेवजह बेरहमी से पिटाई कर दी।

इस पिटाई से कई ग्रामीण घायल हो गए हैं जिसके शरीर पर चोट के निशान पुलिस की बर्बरता की कहानी कह रही है। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और ग्रामीण मतदान केंद्र पर पहुंच हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस कुछ युवक को पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर खींचते हुए ले गई. इसके बाद ग्रामीण भी काफी संख्या में जुट गए और हंगामा शुरू कर दिया.

इतना है नहीं ग्रामीण और पुलिस के बीच हाथापाई हुई और जमकर हंगामा हुआ. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस बेवजह घर के पास खड़े ग्रामीणों की पिटाई की है. इतना ही नहीं पुलिस ने अभिकर्ता की भी बेवजह पिटाई की है. काफी देर हंगामा के बाद किसी तरह स्थानीय लोगों को शांत कराया गया जिसके बाद फिर मतदान शुरू हो सका है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article