City Post Live
NEWS 24x7

बाढ़ अनुमंडल में नव निर्वाचित मुखिया प्रियरंजन उर्फ गोरेलाल यादव समेत दरोगा की हत्या

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है. अपराधी खुलेआम हत्या और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. जबकि पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए बाद कागजी कार्रवाई में ही जुटी रहती है. ताजा मामला बाढ़ अनुमंडल से सामने आया है. जहां नव निर्वाचित मुखिया प्रियरंजन उर्फ गोरेलाल यादव समेत दरोगा की देर रात हत्या कर दी गई. जबकि पुलिस प्रशासन गहरी नींद में सोती रही.

मामला पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के वाजिदपुर रोड स्थित हैप्पी मैरेज हाॅल के नजदीक का है. जहां शनिवार की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर मुखिया और एक पुलिस एएसआई की हत्या कर दी.  बताया जाता है कि एक शादी समारोह से भोज खाकर लौट रहे मुखिया और एएसआई सहित तीन लोगों पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उन्हें गोली मार दी। इसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए आराम से निकल गए.

घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ थाना आनन-फानन में सभी को अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पटना रेफर कर दिया गया। सूत्रों द्वारा बताया गया कि पटना जाने के दौरान रास्ते में ही मुखिया और एएसआई दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार, पंडारक थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, एनटीपीसी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गये।

पुलिस घटना के बारे में कई लोगों से पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन कुमार उर्फ गोरेलाल पंडारक प्रखंड के गोपकित्ता के रहने वाले थे और पूर्वी पंडारक क्षेत्र से चुनाव जीते थे। एएसआइ राजेश कुमार पंडारक थाना में पदस्थापित थे।

बाढ़ से मनीष प्रियदर्शी की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.