सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था के अजब-गजब खेल देखने को मिलते हैं. इस बार तो मुर्दों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है. ताजा मामला जमुई जिले से सामने आया है. जहां एक ऐसी महिला को कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट जारी किया गया है जिसकी मौत अप्रैल महीने में ही हो गई थी, बावजूद इसके उसे सफलतापूर्वक दूसरा डोज लेने का मैसेज मोबाइल पर भेज दिया गया. जब परिवार वालों ने मोबाइल पर मैसेज देखा तो उनके होश उड़ गए. जिस महिला की मौत अप्रैल में हो गई हो, उसे दिसंबर में कोरोना का टीका लगा है.
बता दें स्वास्थ्य विभाग की ये पहली लापरवाही नहीं है. जिसे जानकार आप हैरान होंगे. इनदिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें लोगों ने दूसरा डोज लिया भी नहीं और उन्हें दूसरा डोज लेने का मैसेज आ गया. इसबार तो हद ये हो गई कि जिसकी मौत हो चुकी है उन्हें भी मैसेज आ रहा है. इस मामले को लेकर जब गिद्धौर प्रखंड के प्रभारी डॉ अजीमा निशात से पूछा गया तो उन्होंने गलती मानी और कहा कि जांच की जा रही है.