सिटी पोस्ट लाइव : आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण है. इसके बावजूद हत्या और हिंसा की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं. एक प्रत्याशी दूसरे को नीचा दिखाने के चक्कर में किसी भी हद तक चले जाते हैं. हत्या जैसी वारदातों को भी अंजाम देने से नहीं कतराते. ताजा मामला मधेपुरा से सामने आया है. जहां दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. इस घटना में एक वार्ड सदस्य प्रत्याशी समेत दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गए.
बताया जाता है कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतवारा ओपी के बड़गांव पंचायत वार्ड 7 में देर रात दो मुखिया प्रत्याशी शांति देवी के पति रणविजय कुमार और ललिता देवी के पति वीरेंद्र सिंह के बीच झड़प हो गई. इस दौरान वीरेंद्र सिंह के साथ दर्जनों लोग थे जो अचानक गोलीबारी करने लगे. इस गोलीबारी में वार्ड सदस्य प्रत्याशी बिरजू कुमार की घटनास्थल पर ही गोली लगने से मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया. जहां एक और की मौत हो गई.
Comments are closed.