सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शिक्षाविद मनोज वाजपेयी को पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया. पप्पू यादव ने कहा कि बुद्धिजीवी वर्ग देश की दिशा व दशा तय करने वाला होता है। प्रबुद्ध का मौन धारण करना किसी भी राष्ट्र के लिए शुभ नहीं होता। उन्होंने कहा की जन अधिकार पार्टी सेवादारी की राजनीति करती है। मुझे उम्मीद है कि मनोज वाजपेयी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पार्टी के नीति, सिद्धांत और कार्यों को देश के बुद्धिजीवियों के बीच ले जाएंगे.
जाप राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने बताया कि डॉ मनोज कुमार वाजपेयी कैपिटल यूनिवर्सिटी कोडरमा के वाइस चांसलर है. देश के विभिन्न संस्थानों में इन्होंने अपना योगदान दिया हैं. आज देश के किसान और नौजवान सड़कों पर है इस समय समाज वास्तव में भयानक मुसीबतों से घिरा हुआ है। इस कारण आज बुद्धिजीवियों को आगे आने की जरूरत है. मनोज वाजपेयी ने कहा कि जन अधिकार पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उसे बेहतर तरीके से निभाने की पूरी कोशिश करूंगा. मौके पर जाप नेता राजू दानवीर उपस्थित थे.