सिटी पोस्ट लाइव : इनदिनों बिहार के अलग-अलग जिलों से लगातार रफ़्तार का कहर देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है. ताजा मामला नालंदा जिले से सामने आया है. जहां सरमेरा थाना क्षेत्र इलाके में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. यहां इनोवा कार टोटो (ई-रिक्शा) को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.
जानकारी अनुसार बिहार शरीफ से घोसवारी थाना क्षेत्र इलाके के करड़ा गांव में लग्न लेकर सभी लोग जा रहे थे, तभी सरमेरा थाना क्षेत्र इलाके के मीरनगर गांव के पास इनोवा कार टोटो को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें इनोवा कार में सवार लड़की पक्ष के तीन लोग मौके पर ही दम तोड़ दिए. जबकि एक अन्य जख्मी हो गए. मृतकों में परमानंद पांडे, एकादश प्रसाद और रामाकांत प्रसाद शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही शादी का माहौल तुरंत मातम में तब्दील हो गया.
वही सरमेरा थानाध्यक्ष व स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि राहुल के सोनसा निवासी सत्येंद्र कुमार की भतीजी की शादी थी. इसी का लग्न लेकर लड़की पक्ष के लोग करड़ा गांव जा रहे थे। तभी यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
नालंदा से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट